राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत शहर में निकली साइकिल रैली, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित 300 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल, फिट इंडिया “Sundays on Cycle” कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी

बिलासपुर, 31 अगस्त 2025/राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत आज शहर में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित 300 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने साइकिल रैली निकाली। भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम “Sundays on Cycle” के तहत साईकल रैली का आयोजन पी. एम. श्री स्वामी आत्मांनद विद्यालय नूतन चौक सरकंडा से स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई तक किया गया। भारत सरकार द्वारा भारत के समृद्ध खेल विरासत का उत्सव मनाने और मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने, ओलम्पिक मूल्यों में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह को समाहित करके, पूरे देश को ईमानदारी, महत्वाकांक्षा और सामूहिक भावना के साझा दृष्टिकोण के साथ एकजुट करने और मजेदार और प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के माध्यम से शारीरिक सक्रियता, समावेशिता और टीमवर्क को प्रोत्साहित करने हेतु जनसामान्य को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का राष्ट्रव्यापी आयोजन किया जा रहा है। साईकल रैली को भूतपूर्व ओलम्पियन एवं हॉकी के हेड कोच श्री अजीत इमानुएल लकड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी संजू देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साइकिल रैली के सफल आयोजन में सहायक संचालक खेल विभाग श्री ए. एक्का, श्री पी दासरथी सहायक संचालक शिक्षा विभाग, श्री अखिलेश मेहता, खेल अधिकारी श्री सुशील अमलेश, श्री अजीत. ई. लकड़ा (पूर्व ओलम्पियन), वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री राकेश टोप्पो, श्री साजिद खान जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री महेश शर्मा, श्री उत्तर चेलकर, श्री मोहन थापा, श्री अमित तिवारी, श्री धनीराम यादव, व्यायाम अनुदेशक, खेल विभाग व खेलो इंडिया स्टेट सेंटर व अन्य विभागों के समस्त कर्मचारियों के साथ, खेल संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!