

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने बजरंग कॉम्प्लेक्स स्थित ब्यूटी पार्लर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया कास्मेटिक सामान, सीसीटीवी कैमरा और वायरलेस माइक्रोफोन सहित कुल 55 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 25 अगस्त की रात 10:30 बजे से 26 अगस्त की सुबह 11:30 बजे के बीच अज्ञात चोर ने बजरंग कॉम्प्लेक्स में स्थित एक ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़कर कास्मेटिक सामान, सीसीटीवी कैमरा और नगदी 1500 रुपये चोरी कर लिए थे। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 454/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति वारदात के दिन दुकान के आसपास घूमते हुए दिखाई दिया। हुलिए के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी की पहचान छोटी कोनी निवासी विक्रम उर्फ विक्की जायसवाल (28 वर्ष) पिता स्व. सुंदर जायसवाल के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को इमलीपारा इलाके से दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का पूरा सामान जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
