त्यौहारों के मद्देनज़र नशा व शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 दिनी विशेष अभियान में दर्जनों गिरफ्तार

बिलासपुर।
त्यौहारों के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने नशीले पदार्थों एवं अवैध शराब तस्करों के खिलाफ ज़ोरदार अभियान चलाया। बिलासपुर रेंज अंतर्गत सभी जिलों में 23 से 28 अगस्त तक चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

नशीले पदार्थों पर कार्रवाई


अभियान के दौरान पुलिस ने गांजा तस्करी के 05 प्रकरण दर्ज कर 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे 199.158 किलोग्राम गांजा और 03 वाहन जब्त किए गए। वहीं नशीली टेबलेट के 01 मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 150 टेबलेट जब्त की गईं। चरस तस्करी के 01 मामले में 02 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे 16.81 ग्राम चरस बरामद हुई।

अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई


इस विशेष अभियान में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसते हुए 56 प्रकरण दर्ज किए। इसमें 61 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई तथा 989.31 लीटर अवैध शराब और 09 वाहन जब्त किए गए।

फरार आरोपी और वारंट तामील
अभियान के दौरान पुलिस ने 35 स्थायी वारंट और 301 गिरफ्तारी वारंट तामील कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


त्यौहारों में सुरक्षा दृष्टि से पुलिस ने 15 आदतन बदमाशों पर धारा 129 बीएनएस की कार्यवाही की, जबकि धारा 170 बीएनएस के तहत 100 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

आईजी का बयान


बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि त्यौहारों में शांति, कानून-व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!