कैलाश यादव

मानवता को शर्मसार करने वाली एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें बिलासपुर के सरकंडा नूतन चौक के पास एक युवक द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ मारपीट कर रहा है। पहले तो उसने महिला को लात मारी और फिर एक बड़े से डंडे से बीच सड़क में उसकी पिटाई शुरू कर दी । दर्द से कराहती महिला ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेरहम युवक नहीं रुका। खेद का विषय है कि आसपास मौजूद लोग केवल तमाशा देखते रहे ।किसी ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। बस किसी ने पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया ।


इधर सरकंडा थाने में ड्रीमलैंड बंधवा पारा में रहने वाली दीपिका वंशकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मां कमला वंशकार रोजी मजदूरी करती है। घटना दिनांक 26 अगस्त शाम करीब 5:00 बजे वह अपने काम से अपनी बहन के घर चिंगराजपारा जा रही थी ।जब वह जोरा तालाब शिव मंदिर के पास पहुंची थी तो किसी से लिफ्ट मांग रही थी। लिफ्ट नहीं मिलने पर वह वही खड़ी थी, इसी समय जोरा तालाब के पास रहने वाला शिवा श्रीवास आया और कमला वंशकार को गंदी-गंदी गाली देते हैं जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं उसने डंडे से कमला वंशकार की जमकर पिटाई भी की, जिससे उसके पैर और कंधे पर चोट लगी जिसका इलाज सिम्स में चल रहा है।


रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद शिवा श्रीवास ने अजीब ही दलील दिया। उसका कहना है कि कमला वंशकार रोड के पास डंडा लेकर आने जाने वाले लोगों को मार रही थी तथा कार और मोटरसाइकिल पर डंडे से मार रही थी। इसी दौरान वह मोटरसाइकिल से निकला तो कमला वंशकार ने कथित तौर पर डंडे से उसके सिर पर वार किया, इसलिए गुस्से में आकर उसने उसी डंडे से महिला के साथ मारपीट की है।
इस वीडियो को जिसने भी देखा वह दहल गया और युवक की बेरहमी एक क्रूरता पर आक्रोश जाहिर करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!