
यूनुस मेमन

बिलासपुर। जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसों के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
पहला मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। तखतपुर के ग्राम साल्हेडबरी निवासी भविष्य राज (19) और उसका चचेरा भाई यश कुमार राज बाइक से अपनी बहन के घर ग्राम पीपरखूंटी जा रहे थे। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जब दोनों ग्राम लटिया के पास कोटा-लोरमी रोड किनारे रुके थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस (क्रमांक सीजी 10 0806) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भविष्य राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। 112 की मदद से दोनों को कोटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने भविष्य को मृत घोषित कर दिया और घायल यश को बिलासपुर रेफर किया। मृतक के पिता लखन राज की रिपोर्ट पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
दूसरा हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के रानीगांव के पास नेशनल हाइवे 130 पर हुआ। यहां जूना बिलासपुर निवासी लक्ष्मी चंद्र देवांगन (52) स्कूटी से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दोनों ही घटनाओं के बाद पुलिस ने वाहनों को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
