

बिलासपुर।
सड़क पर नशे में वाहन चलाना और हादसों को अंजाम देना अब भारी पड़ने वाला है। यातायात पुलिस ने बीते दो महीनों में ऐसे 831 वाहन चालकों को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को भेजे गए हैं।
जिला परिवहन अधिकारी प्रकरणों का अध्ययन कर चालकों के लाइसेंस कितने समय के लिए निलंबित किए जाएंगे, इसका निर्धारण करेंगे। बताया गया कि अब तक परिवहन विभाग एक हजार से अधिक चालकों के लाइसेंस तीन से छह माह की अवधि के लिए निलंबित कर चुका है, वहीं कुछ गंभीर मामलों में आजीवन निलंबन की कार्रवाई भी की गई है।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने कहा कि सड़क पर हर व्यक्ति की जान कीमती है और इस मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। नशे में वाहन चलाने वालों व लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनके लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है।
नार्थ-ईस्ट राज्यों से सीख
सड़क सुरक्षा को लेकर सिक्किम और मेघालय जैसे नार्थ-ईस्ट राज्यों में नियम बेहद कड़े हैं। यहां दुर्घटना में दोषी पाए जाने वाले वाहन चालक का लाइसेंस आजीवन रद्द कर दिया जाता है, ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
संदेश साफ है – नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, और नशे में ड्राइविंग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
