
यूनुस मेमन

सरकंडा क्षेत्र में हंगामा मचाने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। सरकंडा बंधवा पारा इमली भाठा में रहने वाले राजा खान की मां के साथ रुपए के लेनदेन को लेकर 14 मार्च की रात 8:00 बजे मोहल्ले का ही आजाद उर्फ बच्चा कोसले विवाद कर रहा था। शोर शराबा सुनकर राजा खान मौके पर पहुंचा तो देखा कि बच्चा कोसले उसकी मां से पैसे मांग रहा है। जब राजा खान ने कहा कि उसकी कोई रकम उधार नहीं है तो गुस्से में आजाद उर्फ बच्चा कोसले ने राजा खान को गाली गलौज करते हुए उसके हाथ को अपने दांत से काट लिया। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। दांत से काटने की पुष्टि होने पर पुलिस ने बदमाश बच्चा उर्फ आजाद कोसले को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

इधर सरकंडा पुलिस ने एक और बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि बहतराई चौक के पास अर्जुन राजपूत नाम का युवक चाकू लेकर हंगामा मचा रहा है। पुलिस उसकी तलाश करते हुए मुक्तिधाम चौक सरकंडा पहुंची, जहां अर्जुन राजपूत उर्फ पंगा चापड़ के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
