सावन के तीसरे सोमवार को निकलेगी बिलासपुर में भव्य कांवड़ यात्रा, छठ घाट से जोरापारा शिव मंदिर तक 9 किलोमीटर पदयात्रा, पूर्व संध्या पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ

बिलासपुर। सावन मास का पावन पर्व शिवभक्तों के उत्साह और आस्था का प्रतीक है। जो श्रद्धालु बैजनाथ धाम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके लिए बिलासपुर में इस वर्ष भी भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सावन के तीसरे सोमवार को छठ घाट से आरंभ होकर जोरापारा स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी। शिवभक्त पवित्र जल लेकर लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

यह कांवड़ यात्रा जय वंदेमातरम् संगठन और रुद्रानी सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। आयोजकों ने बताया कि यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पूरे मार्ग पर भक्तों के विश्राम और जलपान की व्यवस्था की जाएगी। स्वयंसेवकों की टीम सुरक्षा, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराएगी। यात्रा के दौरान हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से माहौल गूंज उठेगा।

सुंदरकांड पाठ से होगा शुभारंभ


संगठन ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य से पहले विघ्नहर्ता गणेश जी की वंदना की जाती है। इस परंपरा को निभाते हुए कांवड़ यात्रा से एक दिन पूर्व, यानी 27 जुलाई रविवार को छठ घाट पर शाम 4 बजे गणेश वंदना के साथ सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इस मौके पर भक्ति संगीत और भजन संध्या का भी आयोजन रहेगा, जिसमें श्रद्धालु भक्तिमय माहौल का अनुभव कर सकेंगे।

सभी सनातनी बंधुओं से जुड़ने की अपील


आयोजकों ने सभी सनातन धर्मावलंबियों, संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि “कांवड़ यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट कर सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखने का माध्यम भी है।”

कांवड़ यात्रा के दिन भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। आयोजन समिति को विश्वास है कि इस बार सावन के तीसरे सोमवार की कांवड़ यात्रा पहले से भी अधिक भव्य और सफल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!