बिलासपुर का नया रिवर व्यू बना स्टंट व लव पॉइंट, कानून व्यवस्था के लिए चुनौती

बिलासपुर | शहर का नया रिवर व्यू अब परिवारों की सैर-सपाटा और शांति का स्थान नहीं, बल्कि स्टंट और रोमांस का अड्डा बनता जा रहा है। शाम ढलते ही यहां महंगी बुलेट और लग्जरी कारों का शोर बढ़ जाता है। युवक-युवतियां सनरूफ से बाहर निकलकर जानलेवा करतब दिखाते हैं, तो वहीं कुछ खुलेआम रोमांस कर माहौल बिगाड़ते नजर आते हैं।

बुधवार को ऐसे ही दो वीडियो सामने आए, जिसमें एक कार सवार युवक सनरूफ पर बैठकर स्टंट करते दिखा, वहीं दूसरी वीडियो में कुछ युवा खुलेआम अशोभनीय हरकतें करते नजर आए। परिवार के साथ रिवर व्यू घूमने पहुंचे लोगों ने बताया कि इस तरह के नजारे उन्हें असहज कर देते हैं और बच्चे भी गलत संदेश ले सकते हैं।

रोजाना होती है खतरे की दौड़


रिवर व्यू पर शाम को बुलेट और चारपहिया वाहनों की रेस लगाना अब आम हो गया है। तेज रफ्तार में करतब दिखाते ये युवा न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि वहां मौजूद राहगीरों और परिवारों के लिए भी खतरा पैदा कर देते हैं।

कानून व्यवस्था के लिए खुली चुनौती


स्थानीय लोग इसे पुलिस और प्रशासन की लापरवाही मानते हैं। उनका कहना है कि रिवर व्यू पर नियमित गश्त और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जरूरत है, ताकि स्टंटबाजी और अशोभनीय गतिविधियों पर रोक लग सके। शहर के सामाजिक संगठनों ने भी जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या करेगी पुलिस?


पुलिस का कहना है कि रिवर व्यू पर असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं। जल्द ही वहां ट्रैफिक पुलिस और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही वाहन जब्त भी किए जाएंगे।

परिवारों के लिए खतरा बनता जा रहा रिवर व्यू


जो जगह लोगों के लिए सुकून और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने का केंद्र बननी चाहिए, वहां अब लोग जाने से कतराने लगे हैं। यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह ट्रेंड और खतरनाक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!