पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने किया बिलासपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण

बिलासपुर।
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) ने आज बिलासपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित निरीक्षण परेड में आईजी को रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित जिला पुलिस की 8 टुकड़ियों और पुलिस बैण्ड ने सलामी दी।

वार्षिक परेड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी, यातायात पुलिस और पुलिस लाइन के कुल 231 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। परेड के दौरान मार्च पास्ट, स्क्वाड ड्रील, बलवा ड्रिल, फायरिंग अभ्यास एवं शासकीय वाहनों का निरीक्षण कराया गया। टर्न आउट निरीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को आईजी द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

परेड उपरांत चेतना हॉल में पुलिस सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां आईजी डॉ. शुक्ला ने अधिकारियों और जवानों की समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित निराकरण किया। इस दौरान उन्होंने जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि पुलिस थानों में जनता से बेहतर व्यवहार करें, अनुशासन बनाए रखें और नवीन कानूनों एवं तकनीकों जैसे ई-साक्ष्य, ई-समन, Netgrid, I-RAID, ICJS और CCTNS का अधिकतम उपयोग विवेचना कार्यों में करें। साथ ही जवानों को स्वास्थ्य और कार्य-परिवार संतुलन बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम में आईजी ने ‘चेतना अभियान’ के अंतर्गत यातायात शिक्षा हेतु तैयार पुस्तक का विमोचन भी किया। रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में तैयार इस पुस्तक में यातायात नियमों और आधुनिक तकनीकों की महत्वपूर्ण जानकारी संकलित की गई है।

निरीक्षण के दौरान डॉ. शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और रक्षित केंद्र की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की तथा शाखा प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन कार्यालय का निरीक्षण किया और जवानों के लिए तैयार डबल स्टोरी नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।

आईजी ने एसपी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के व्यवस्थित कार्यों की सराहना करते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा और डीएसपी मुख्यालय श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रभारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!