बिलासपुर पुलिस का असामाजिक तत्वों पर बड़ा प्रहार ,  धारदार हथियारों के साथ 15 बदमाश गिरफ्तार, कई पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में गुंडागर्दी, अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर धारदार हथियार लहराने और लोगों को डराने-धमकाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।

कोनी थाना क्षेत्र

कोनी थाना पुलिस ने बिरकोना रोड पंचशील छात्रावास के सामने लोहे का चापड़ लहराकर लोगों को डराने वाले अरिहंत मिश्रा उर्फ प्रांशु (27 वर्ष) निवासी आईटीआई चौक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चापड़ जब्त किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सरकंडा थाना क्षेत्र

सरकंडा पुलिस ने रात में गस्त के दौरान तीन स्थानों से कार्रवाई की।

  • जोरा तालाब के पास विशाल पाटले (22 वर्ष) निवासी केवतरा के पास से फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ।
  • अशोक नगर चौक से विधि से संघर्षरत नाबालिक को धारदार चाकू सहित पकड़ा गया।
  • आर.के. नगर अटल आवास के पास धर्मेष वैष्णव उर्फ कोको (22 वर्ष) को लोहे का धारदार चापड़ लहराते पकड़ा गया।
    इन सभी पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। साथ ही थाना क्षेत्र के 5 अन्य बदमाशों को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र

कंसा चौक टिकरापारा इमामबाड़ा इमली झाड़ के पास बटन वाला धारदार चाकू लेकर घूम रहे शेख रमजान (24 वर्ष) निवासी टिकरापारा को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र

सिविल लाइन पुलिस ने मंगला व कुदुदंड क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की।

  • विक्की पात्रे (27 वर्ष) निवासी कुदुदंड के पास से तलवारनुमा हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई।
  • वहीं, रितेश ध्रुव (19 वर्ष) निवासी धुरीपारा मंगला के पास से 30 पाव (5.4 लीटर) देशी प्लेन शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में कार्रवाई हुई।
  • इसके अलावा 9 बदमाशों कल्लू पटेल, अभिषेक यादव, रोहित सैनी, मुकेश यादव, कुनाल उईके, अंशुमन राव, अभिषेक एन्थोनी, धनराज पात्रे, पोषण टोंडर पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

मस्तुरी थाना क्षेत्र

मस्तुरी थाना पुलिस ने नहर किनारे आम जगह पर बटनदार चाकू लहराकर लोगों को धमका रहे योगेश चंद्राकर (30 वर्ष) निवासी भिलाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्टील का बटनदार चाकू जब्त किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


कुल मिलाकर बिलासपुर पुलिस ने 48 घंटों में
धारदार हथियारों के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
1 आरोपी पर आबकारी एक्ट में कार्रवाई
9 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
कुल 17 बदमाश पुलिस गिरफ्त में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!