

द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट, समीक्षक, लेखक श्री संजय अनंत अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन नीदर लैंड द्वारा आयोजित साहित्य गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। त्रिनिदाद में भारतीय उच्चायोग में सचिव शिवकुमार निगम इस कार्यक्रम में वरेणय अथिति होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ गौतम सागर जर्मनी से होंगे, जो की फ्रेंड्स ऑफ़ इंडियन डाईसपोरा के प्रेसिडेंट है, प्रवासी भारतीयों के मुद्दों को प्रखरता से उठाते है, इस कार्यक्रम में नीदरलैंड, फिज़ी, त्रिनिदाद, मारिशस, सिंगापूर के हिन्दी साहित्यकार सम्मिलित होंगे, कार्यक्रम की संयोजक डॉ ऋतु पांडे नीदरलैंड से है। यह कार्यक्रम रविवार फेसबुक , यू ट्यूब में लाइव उपलब्ध होगा।आई ऍम ए के प्रेसिडेंट व नगर के प्रसिद्ध डॉ अविजीत रायजादा ने संजय जी को शुभकामनायें दी है , ज्ञात हो संजय जी ने पहले भी बिलासपुर को गैरवान्वित किया है। कांग्रेस के युवा नेता व स्व रामगोपाल तिवारी जी के पौत्र अपूर्व तिवारी जी प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ भारती भट्टाचार्य, डॉ मनीष बुधिया, प्रफुल्ल सिन्हा, सहित नगर के बुद्धिजीवी वर्ग ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

