

बिलासपुर,
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने रविवार को अपने 54वें स्थापना समारोह का भव्य आयोजन होटल टोपाज़, बिलासपुर में किया। यह अवसर न केवल नेतृत्व परिवर्तन का गवाह बना, बल्कि समाजसेवा के प्रति क्लब की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी रहा।
इस गरिमामयी आयोजन की मुख्य अतिथि बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी थीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गर्वनर रोटेरियन अमित जैसवाल और सह-गवर्नर रोटेरियन वंदना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
समाजसेवा की दिशा में रोटरी की भूमिका को सराहा

मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिलासपुर जैसे शहर की सतत प्रगति में रोटरी क्लब जैसी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वच्छता, जलापूर्ति और बुनियादी ढांचे पर फोकस करते हुए कहा कि नगर निगम और रोटरी जैसे संगठनों के बीच सहयोग से स्थानीय विकास को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने रोटरी की पर्यावरण और जनकल्याण संबंधी पहलों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा
समारोह में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का औपचारिक परिचय कराया गया।
अध्यक्ष – रोटेरियन शैलजा शुक्ला
सचिव – रोटेरियन कृतिका मोदी
कोषाध्यक्ष – रोटेरियन आनंद खेमका
नई टीम ने रोटरी के मूल आदर्श “Service Above Self” को अपने कार्यकाल की आधारशिला बताते हुए समाज के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
पर्यावरण और नवाचार पर केंद्रित होंगी योजनाएं
रोटरी क्लब बिलासपुर इस वर्ष E-waste disposal, Urban Forest (Miyawaki तकनीक), पर्यावरण संरक्षण, टेक्सटाइल वेस्ट और जल प्रबंधन जैसे आधुनिक और आवश्यक विषयों पर केंद्रित परियोजनाएं संचालित करेगा। इसके साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रमों के ज़रिए आम नागरिकों को भी जागरूक करने की दिशा में प्रयास होंगे।

स्नेह, संवाद और सहयोग का आयोजन
समारोह के उपरांत आयोजित भव्य स्नेह-भोज में रोटेरियन सदस्यों, अतिथियों और गणमान्य नागरिकों के बीच आपसी विचार-विनिमय और भावी योजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। यह अवसर आपसी सहयोग, संगठनात्मक दृष्टिकोण और रोटरी की आत्मीयता को और अधिक सशक्त करने वाला रहा।
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर : 54 वर्षों की सेवा यात्रा
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर बीते 54 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और जलस्रोतों के संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। आज का स्थापना समारोह न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक था, बल्कि दीर्घकालिक एवं समावेशी विकास की रोटरी की पुनः प्रतिज्ञा भी।
रोटरी इंटरनेशनल की वैश्विक सोच
रोटरी इंटरनेशनल एक वैश्विक स्वयंसेवी संगठन है जो शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, जल-संरक्षण, शांति प्रयास और आर्थिक विकास जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। बिलासपुर चैप्टर की यह पहल इसी अंतरराष्ट्रीय सोच का स्थानीय स्वरूप है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्यरत है।
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर की 54वीं वर्षगांठ सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि समाजसेवा, नेतृत्व और सहभागिता का एक प्रेरक संगम रहा। यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि जब संकल्प, सेवा और संगठन एक मंच पर आते हैं, तो सकारात्मक बदलाव की राह आसान हो जाती है।