बिलासपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: शहरी व ग्रामीण इलाकों में सरप्राइज चेकिंग, 81 वाहनों पर कार्रवाई, 35 ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज

बिलासपुर,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को देर रात शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। सभी राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों तथा थाना क्षेत्रों में सरप्राइज वाहन चेकिंग की गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक
शहरी क्षेत्रों में रात 11:00 बजे से 12:30 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदिग्ध वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म आदि के मामलों पर सघन निगरानी रखी गई।

81 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 30,100 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
35 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर धारा 185 MV Act के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान न सिर्फ यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रभावी कदम है, बल्कि ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने की रणनीति का भी हिस्सा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की चेकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और शहर में अपराध नियंत्रण प्रभावी ढंग से किया जा सके।

More From Author

जबलपुर में नए तरीके का लव जिहाद, खुशी बनकर शादीशुदा शाहिदा ने की शिक्षक से विवाह और फिर पति के साथ मिलकर कर दी उसकी हत्या

जुर्म की जड़ तक पहुंची पुलिस – शातिर गिरोह का भंडाफोड़, 43 लाख की धोखाधड़ी में तखतपुर पुलिस की पहली बड़ी गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *