

यूनुस मेमन

बिलासपुर/पाली। परसापानी, छतौना, पुडु, पचरा, बहरीझिरिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग ने हाथी की आमद को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक जंगली हाथी पाली रेंज के जंगलों से होता हुआ इन क्षेत्रों के पास के पहाड़ी क्षेत्र में देखा गया है। वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैदी से तैनात है और लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
वन अमले ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर जाने से फिलहाल पूरी तरह परहेज करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। हाथी के पहाड़ी और जंगली इलाकों में होने के कारण अभी यह बस्ती से दूर है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सभी संबंधित गांवों में सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है।
वन विभाग ने स्थानीय कोटवारों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को इस विषय में जानकारी दें और जंगल की ओर न जाने की समझाइश दें। हाथियों की मौजूदगी आम तौर पर फसलों और जानमाल के लिए खतरा बन सकती है, इसीलिए समय रहते एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
गश्त बढ़ाई गई, निगरानी जारी
वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और हाथी की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग की टीम पूरी तरह तैयार है।
ग्रामीणों से सहयोग की अपील
वन अमले ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे हाथी की किसी भी प्रकार की गतिविधि को देखे तो तत्काल नजदीकी वन अधिकारी या कोटवार को इसकी जानकारी दें। किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और संयम बनाए रखें।
यह कदम मानवीय जीवन की रक्षा और हाथी के सुरक्षित विचरण हेतु आवश्यक है। विभाग की ओर से आगामी समय में जरूरत पड़ने पर राहत टीम भी भेजी जा सकती है।