छत्तीसगढ़ में दो सनसनीखेज घटनाएं: मारपीट में युवक की मौत और जलती अंगीठी से पत्नी पर हमला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली जिलों में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसक घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। एक तरफ जहां एक युवक की लात-घूंसों से मारपीट के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर एक नाराज पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर जलती अंगीठी दे मारी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मारपीट के बाद बिगड़ी तबीयत, युवक की मौत

चकरभाठा थाना क्षेत्र, मुंगेली जिला

बुधवार शाम मुंगेली जिले के बोदरी इलाके में पुट्टी-पोताई का काम करने वाले नंदकुमार वैष्णव की कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल नंदकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद गुरुवार सुबह ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि, घर लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत का प्राथमिक कारण मारपीट से आई चोटें बताई गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, नंदकुमार का गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि महिला शादी के बाद पहली बार मायके आई थी, और दोनों को आपस में बात करते हुए उसके परिजनों ने देख लिया। इसी बात से नाराज होकर महिला के घरवालों ने नंदकुमार की जमकर पिटाई कर दी।

चकरभाठा पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

पत्नी को खाना नहीं बनाते देख गुस्से से पागल पति ने जलती अंगीठी से किया हमला

बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र में एक महिला पर हुए खौफनाक हमले ने मानवता को शर्मसार कर दिया। ग्राम सोढ़ाकला, दैहारीपारा निवासी सुपतिया बाई सौता रोज़ की तरह 18 जून की शाम 7 बजे घर पर खाना नहीं बना रही थीं। तभी उसका पति लहंगुराम सौता वहां पहुंचा। पत्नी को खाना बनाते देख वह किसी बात को लेकर अचानक आग-बबूला हो गया और पहले गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने चूल्हे में रखी जलती हुई अंगीठी उठाकर सीधे उसके चेहरे पर दे मारी।

इस हमले में महिला का दाहिना चेहरा बुरी तरह झुलस गया। इलाज के बाद पीड़िता ने होश में आने पर बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इन दोनों मामलों से प्रदेश में महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं। पहले मामले में जहां प्रेम संबंध के चलते युवक की पीट-पीट कर जान ले ली गई, वहीं दूसरे मामले में घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है।

जनता और परिजन की मांग है कि दोनों मामलों में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय मिले। चकरभाठा मामले में हत्या की धाराएं जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। वहीं, बेलगहना की पीड़िता के लिए भी कड़ी कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की जा रही है।

इन घटनाओं से साफ है कि समाज में कानून का भय कम होता जा रहा है और व्यक्तिगत विवाद या नाराजगी हिंसक रूप लेती जा रही है। समय रहते यदि प्रशासन और समाज सजग नहीं हुआ, तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!