आने  वाले  पीढ़ी  के  लिए लगाए पेड़, अपोलो में भी मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बिलासपुर: ५ जून दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ! इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन  किया गया ! प्रदुषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण ही नहीं बल्कि मनुष्य के लिए भी खतरा बनता जा रहा है ! इस कारण बहुंत से जीव जंतु भी विलुप्त हो रहे है एवं लोगों को कई प्रकार की गंभीर स्वस्थ्य समस्याओं का सामना करना पद रहा है !
 
इस साल विश्व पर्यावरण दिवस २०२5  की थीम ‘‘ बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन।‘‘ है
 अपोलो हसोपितल बिलासपुर के संस्था प्रमुख अर्नब राहाने बताया की हमारे पास केवल एक पृथ्वी है और समय बहुत तेजी से बीता जा रहा है इसे बचाने के लिए जरूरी है की हम पर्यावरण की रक्षा करें ! प्रदुषण रहित और हरा भरा पर्यावरण हमारे जिंदगी और स्वस्थ्य के लिए बहुत जरूरी है l उन्होंने आगे कहा कि वृक्षारोपण  के उपरान्त प्लास्टिक की बोतलों एवं प्लास्टिक से बनी चीजों के इस्तेमाल से बचने एवं उपयोग में न होने पर नलो को चालू न छोड़ने के अपील की ! संसथा के एमएस डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने एवं स्वयं को एवं दूसरों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रखने पर जोर दिया !

 हॉस्पिटल के हाउस कीपिंग व फॉग्सी बिलासपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से संपन्न हुआ ! विभागाध्यक्ष पी. चंद्र शेखर ने बताया की हॉस्पिटल कैंपस में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में चिकित्सको, विभागाध्यक्षों एवं आगंतुकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, लगभग 50 पौधों का सफलता पूर्वक रोपण किया गया ! उन्होंने सभी चिकित्सको, विभागाध्यक्षों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया  और पर्यावरण की रक्षा को एक सामाजिक उत्तरदायित्व बताया !
आज के कार्यक्रम में अपोलो संस्था प्रमुख अर्नब राहा
एमएस डॉ. अनिल गुप्ता, फॉग्सी बिलासपुर की अध्यक्ष और अपोलो अस्पताल की सलाहकार डॉ. रश्मी शर्मा डॉ प्रतिभा मखीजा, डॉ अरुण अग्रवाल, डॉ सोफिया सुल्ताना, डॉ प्रिया मिश्रा, डॉ स्वाति खापर्डे, डॉ सुमन ,डॉ शाम्भवी, डॉ विजय लक्ष्मी ,डॉ प्रियंका
डॉ ऐश्वर्या उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!