आम रास्ते पर धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा पुलिस ने चेतना अभियान के तहत अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आम रास्ते पर धारदार हथियार लहराकर राहगीरों में भय का वातावरण निर्मित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.06.2025 को थाना कोटा को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कोटा-लोरमी रोड स्थित महामाया ढाबा के पास धारदार हथियार लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तत्काल टीम रवाना की गई।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर से आरोपी राहुल मानिकपुरी, पिता पंचदास मानिकपुरी, उम्र 31 वर्ष, निवासी देवनगर, बांबे आवास, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोटा में अपराध क्रमांक 551/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे तथा आरक्षक भोप साहू (1056) की विशेष भूमिका रही।

कोटा पुलिस द्वारा इस तरह की सतत कार्यवाहियों से क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!