बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोनी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 13 मई 2025 को वह अपने डीजल टैंकर (क्रमांक CG 04 PT 8504) को रायपुर से अंबिकापुर ले जा रहे थे। रात होने पर वाहन को ग्राम गतौरी स्थित RV पेट्रोल पंप के सामने खड़ा किया गया था। उसी दौरान सफेद स्कॉर्पियो वाहन में कुछ अज्ञात लोग आए और टैंकर के सर्विस टैंक का लॉक तोड़कर करीब 350 लीटर डीजल (कीमत लगभग ₹32,000) चोरी कर ले गए।

मामले की विवेचना के दौरान दिनांक 19 मई को पुलिस को सूचना मिली कि महेन्द्रा पीकअप टैंकर (क्रमांक CG 04 PA 0314) में कुछ लोग चोरी का डीजल लेकर बिक्री के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना हिर्री एवं थाना कोनी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। वाहन के चालक रमाकांत वर्मा ने पूछताछ में चोरी की बात कबूल की। उसके साथ आरोपी वीरेन्द्र ध्रुव को भी गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपी –

  1. रमाकांत वर्मा, पिता अनुप वर्मा, उम्र 24 वर्ष
  2. वीरेन्द्र ध्रुव, पिता लक्ष्मण ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, निवासी जोगीपुर (रहंगी), चकरभाठा – को गिरफ़्तार कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। चोरी में उपयोग किए गए वाहन और डीजल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

थाना हिर्री द्वारा आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मुख्य डायरी थाना कोनी को सौंपी गई है।

बिलासपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!