

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू जंगल, लीलागर नदी किनारे अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण और भंडारण की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 255 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि निरतू जंगल में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 18.05.2025 को दबिश दी। मौके से कुल 255 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹76,500 आँकी गई है। साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- विदेशी राम धनुहार (22), निवासी ग्राम निरतू – 114 लीटर शराब
- गणेश धनुहार (32), निवासी ग्राम निरतू – 3 लीटर शराब
- लखनलाल धनुहार (39), निवासी जुनाडीह – 18 लीटर शराब
- छन्नु धनुहार (30), निवासी जुनाडीह – 120 लीटर शराब
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाले पुलिसकर्मी: थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्रआर परमेश्वर सिंह, जयपाल बंजारे, आरक्षक सुभाष मरावी, ज्ञानेश्वर यादव, राजेन्द्र साहू, रामचंद्र उईके, प्रकाश जगत, लक्ष्मण चंद्रा एवं प्रेम सूर्यवंशी।
सीपत पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस ने नशा मुक्त समाज के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।
