जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट तार में फंस कर हुई थी आदिवासी युवक की मौत, मामले में 5 शिकारी गिरफ्तार

यूनुस मेमन

वन्यजीवों के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तारों में फंसकर आदिवासी युवक की मौत के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। 12 अक्टूबर को बिलासपुर से सर्वे टीम आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण हेतु ग्राम परसापानी चौकी बेलगहना गई थी ।सर्वे के दौरान घने पहाड़ी क्षेत्रों में बहरीझिरिया में सर्वे कार्य में मदद हेतु ग्राम सरपंच द्वारा ग्रामीण गुलाब राम कोरवा 28 वर्ष निवासी परसा पानी को रास्ता दिखाने हेतु भेजा गया था। रात हो जाने की वजह से गुलाब भटक गया और परसापानी लौटते वक्त ढेलवा पानी में कुछ शिकारियों द्वारा जंगली में जानवरों के शिकार हेतु लकड़ी के खूंट एवं जीआई तार के माध्यम से 11 केवी विद्युत लाइन से बिछाई गई करेंट के जाल में फस गया, जिससे गुलाब राम की मृत्यु हो गई थी।


चौकी बेलगहना ने मामले में आरोपियों की तलाश जारी रखी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद ढेलवा पानी परसा पानी बेलगहना निवासी दिलेश्वर खाखा, महावीर तिर्की, नंदे कुजूर , शिवरतन कुजूर और सलीम कुजूर को पकड़ा गया। इन लोगों ने बताया कि जंगली सूअर और अन्य जानवरों के शिकार के लिए उन्होंने बिजली का तार जंगल में बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर गुलाब राम की मृत्यु हुई थी। धारा 304 (2) के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!