देवरीखुर्द में भीषण जलसंकट, आधी आबादी टैंकरों पर निर्भर, हालात बेहद चिंताजनक

बिलासपुर। शहर के देवरीखुर्द क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत से लोग रोजमर्रा की जिंदगी में बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इलाके में पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। अधिकांश बोरवेल सूख चुके हैं और लोग पानी के लिए घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि क्षेत्र की आधी से अधिक आबादी नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे टैंकरों और वॉटर लॉरियों के भरोसे जीवन गुजार रही है।

नगर निगम सुबह और शाम पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर और लॉरी भेज रहा है, लेकिन यह प्रयास लोगों की जरूरतों के सामने नाकाफी साबित हो रहे हैं। कई बार टैंकरों के देर से आने, पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने या अनियमित आपूर्ति के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं, जिन्हें गर्मी में पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

भूजल स्तर में भारी गिरावट

गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। भूजल स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते नए बोरवेल की खुदाई भी निष्फल साबित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह भूजल का दोहन और जल संचयन की अनदेखी जारी रही, तो आने वाले समय में पूरे शहर को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस संकट का स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए। उनका कहना है कि फिलहाल टैंकरों के सहारे स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह केवल अस्थायी व्यवस्था है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो सकती है और आम जनता को भारी संकट का सामना करना पड़ेगा।

प्रशासन की अग्नि परीक्षा

देवरीखुर्द का यह जल संकट न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, बल्कि पूरे शहर को चेतावनी भी है कि जल संरक्षण की दिशा में ठोस रणनीति तैयार की जाए। पानी के स्थायी स्रोत विकसित करने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने और अवैध बोरवेल पर कार्रवाई जैसे कदम अब समय की मांग बन चुके हैं।

देवरीखुर्द की हालत यह बता रही है कि जल संकट अब दूर की बात नहीं, बल्कि हमारे दरवाजे पर खड़ा खतरा है। यदि इस संकट से सीख लेकर व्यापक और ठोस नीतियां नहीं बनाई गईं, तो आने वाले दिनों में पूरे बिलासपुर को भी ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ सकता है।

More From Author

पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या की आशंका

भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली देशद्रोही लुजिना खान गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।