नशा निरोधक दिवस पर तार बाहर पुलिस द्वारा सीएमडी कॉलेज में आयोजित नशा उन्मूलन संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्गों ने उत्साह से लिया भाग

वैसे तो बिलासपुर पुलिस फरवरी महीने से ही निजात अभियान के तहत नशा उन्मूलन के खिलाफ अभियान चला रहा है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सभी थाना क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए गए । इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस द्वारा सीएमडी कॉलेज में विविध आयोजन हुए। सीएमडी कॉलेज ऑडिटोरियम में निबंध लेखन, स्लोगन, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।

सभी ने नशे के विरुद्ध जनभागीदारी और अपनी बेहतर जिम्मेदारी निर्वहन का संकल्प लेकर जिंदगी को हाँ, नशे को ना स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागृत किया। इस विशेष आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइंस सीएसपी आईपीएस संदीप पटेल, सीएमडी प्राचार्य डॉ संजय सिंह, प्रोफेसर चंद्राकर, प्रोफेसर नायक, एनसीसी कैडेट समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:41