

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पर कैंची से हमला करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त कैंची भी जप्त की गई है और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
मामले में प्रार्थी सूरज लहरे पिता शीशपाल उम्र 25 वर्ष, निवासी पचपेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 7 मई 2025 की शाम लगभग 6:00 बजे मल्हार थाना क्षेत्र के निवासी और सेलून संचालक पवन कुमार श्रीवास (उम्र 24 वर्ष) ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गाली-गलौज करते हुए कैंची से सिर पर हमला कर घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पचपेड़ी पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज गुप्ता (सीपीएस) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले (सीपीएस) के दिशा-निर्देशन में आरोपी पवन कुमार श्रीवास को दिनांक 8 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से हमले में प्रयुक्त कैंची जब्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार, प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे, आरक्षक यशपाल जांगड़े एवं आरक्षक गजपाल जांगड़े की अहम भूमिका रही।
