बिलासपुर में मित्तल फर्नीचर में भीषण आग, एक मजदूर झुलसा, एक लापता,धुएं के गुबार और धमाकों से दहला इंडस्ट्रीज एरिया, भारी नुकसान की आशंका

शशि मिश्रा


बिलासपुर।
बिलासपुर के इंडस्ट्रीज एरिया सेक्टर-डी स्थित मित्तल फर्नीचर में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि चारों तरफ काले धुएं का घना गुबार फैल गया और ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं। आग लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
आग की चपेट में दुकान और गोदाम में रखा फर्नीचर, लकड़ी, प्लाइ, मशीनें और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने से पहले धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद कार्पिन टैंक क्षेत्र में आग भड़की और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। इस दौरान कई बार तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग सहम गए।
घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों और कर्मचारियों को हटाया गया, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
इस हादसे में एक मजदूर के गंभीर रूप से झुलसने की पुष्टि हुई है, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं आग लगने के बाद एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना सामने आई है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। प्रशासन द्वारा लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाईं, जिसके कारण आग लगातार फैलती रही। स्थानीय लोग और कर्मचारी अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल रहा।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आग से हुए नुकसान और संभावित जनहानि को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!