

परसदा आवास पारा अटल चौक के पास चाकू लेकर हंगामा मचा रहे आरोपी की सूचना पाकर मौके पर चकरभाठा पुलिस पहुंची तो उसके हाथ परसदा निवासी मनोज कौशिक उर्फ कालू लगा, जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

इधर चकरभाठा पुलिस ने 6 फरार वारंटीयो को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें शशि कुमार जांगड़े, संतोष जांगड़े ,नयन दास, हीरा दास और केंद्रम जांगड़े शामिल है। चुनाव के दौरान जारी आचार संहिता के तहत लगातार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।