रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में चल रहे समर कैंप का हुआ समापन विभिन्न खेलों में बच्चों को दिया गया खेल का प्रशिक्षण

गर्मियों की छुट्टी में खेल की बारीकियों से सीखने का अवसर बच्चों को मिलता है जिसके मद्देनजर गर्मी की छुट्टी लगते ही विभिन्न स्थानों पर समर कोचिंग कैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न खेलों की बारीकियों को सिखाने के साथ उनके अंदर छिपी खेल की प्रतिभा को सामने लाने का मौका भी दिया जाता है इसी कड़ी में विगत 15 वर्षों से लगातार रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ग्राउंड में समर कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस साल भी 1 मई से 10 जून तक 40 दिन के लिए समर कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेल जैसे फुटबॉल वॉलीबॉल बास्केट बॉल स्केटिंग , टेबल टेनिस,चैस,कैराम,डांस सहित अन्य खेल प्रमुख है।इस कोचिंग कैंप में 20 कोच ने 300 बच्चों को इन खेलों में प्रशिक्षण दिया जिनके माध्यम से या बच्चे खेल की बारीकी से अवगत हो सके हैं

इस समर कैंप में रेलवे और रेलवे से बाहर के बच्चे भी शामिल हुए थे जिन्हें खेल की हर बारीकी से रूबरू कराने की कोशिश की गई है शुक्रवार को समर्थ कोचिंग कैंप का समापन हुआ जिसमें अतिथि के तौर पर एडीआरएम श्याम सुंदर सीपीओ एडमिन राजेंद्र अग्रवाल सीपीओ आई आर एस डी पाटीदार एमआईसी मेंबर अजय यादव nei अध्यक्ष और सीनियर डीपीओ प्रदीप मिश्रा शामिल हुए

समापन अवसर पर सभी कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए गौरतलब है कि पिछले 15 वर्षो से इसी तरह निरंतर गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को खेल की बारीकियों से अवगत करा कर उन्हें खेल से जोड़ने की भी कोशिश की जाती है तो वही अभिभावक भी अपने बच्चों को दिल से रूबरू कराने यहां हर वर्ष बच्चों को लेकर पहुंचते हैं आने वाले समय में समर कोचिंग कैंप में कई अन्य खेलों को भी जोड़ा जाएगा जिससे उन खेलों से भी बच्चे रूबरू हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!