



बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित ड्राई फ्रूट की एजेंसी में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिससे भारी नुकसान की खबर है। आगजनी की शिकार भावेश ट्रेडर्स नाम की दुकान हुई, जो सोन्थलिया एजेंसी के ठीक सामने है। सुबह करीब 7:00 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान के ऊपर से धुआं उठा देखा। तुरंत व्यापारियों ने दमकल को सूचना दी लेकिन जब तक दमकल पहुंच पाती आग भड़क चुकी थी। देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 12 से 13 करोड रुपए के ड्राई फ्रूट्स रखे थे, जो आगजनी की वजह से जलकर खाक हो गए। मौके पर महापौर पूजा विधानी भी दलबल के साथ पहुंची जिन्होंने हालात का जायजा लिया। पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की आग किस वजह से भड़की। इससे पहले भी कई बार व्यापार विहार में आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है, बावजूद उसके यहां आगजनी से निपटने की कोई पुख्ता व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।

