


यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर में सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज व्यापक स्तर पर सघन कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से ही करीब 120 यातायात पुलिसकर्मियों की टीम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की।
रैली की शुरुआत सत्यम चौक से की गई जो अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, शिव टॉकीज, शनिचरी बाजार, सदर बाजार, गोल बाजार, बृहस्पति बाजार, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, ईदगाह चौक और अंबेडकर चौक जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए पूरे शहर में फैली।

अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर बेतरतीब रूप से दुकानों की सामग्री फैलाने, फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान सजाने और अनाधिकृत पार्किंग जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की गई। खासतौर पर शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और गोल बाजार क्षेत्रों में विक्रेताओं द्वारा मुख्य मार्ग पर सामग्री फैलाने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। ऐसे में कई दुकानों को चेतावनी के साथ हटाया गया और कुछ को प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया।
यातायात पुलिस ने साफ किया कि पूर्व में कई बार हिदायत और निर्देश दिए जाने के बावजूद नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों के विरुद्ध अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनाधिकृत पार्किंग करने वालों को चालानी नोटिस जारी किए गए और कुछ स्थानों पर व्हील लॉक एवं क्रेन की सहायता से वाहन हटाए गए।

इस कार्रवाई में क्रेन वाहन, पेट्रोलिंग टीमें, व्हील लॉक सिस्टम समेत सभी संसाधन शामिल रहे। इसके साथ ही आम नागरिकों से भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
