

ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है । इसकी झलक शनिवार को एक बार फिर नजर आई , जब वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने शंकर नगर वार्ड नष्टी भवानी मंदिर के पास पहुंचे थे । एक शोक कार्यक्रम में संबंधित परिजनों से मिलकर जब वे बाहर निकले तो वहां खेल रहे कुछ बच्चों की नजर जैसे ही विधायक अमर अग्रवाल पर पड़ी तो वे लपक कर उनके पास पहुंच गए और उनसे बड़े ही अपनेपन से बातचीत करने लगे। इस दौरान बच्चों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने और सेल्फी लेने की मांग की। इतना ही नहीं बच्चों ने श्री अग्रवाल से ऑटोग्राफ भी लिया। तभी स्थानीय नागरिकों ने भी उनके साथ फोटो खिंचवाई। विधायक अमर अग्रवाल ने भी बड़ी सहजता के साथ सबके साथ हिलते मिलते हुए बच्चों की इच्छा पूरी की और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। यह घटना दर्शाता है कि अमर अग्रवाल बड़ों के बीच जितने लोकप्रिय हैं उतने ही बच्चों के बीच भी उनकी लोकप्रियता है , इस दौरान उनके साथ शंकर नगर वार्ड प्रभारी राकेश लालवानी, वार्ड पार्षद रेणुका नागपुरे, उमेश यादव, तपन दिवान, श्याम सुंदर तिवारी, वरुण पाल, रानू यादव, अजय यादव आदि मौजूद थे।
