उस्लापुर स्थिति नेचर सिटी में गौसेवक श्री नरेन्द्र यादव के निवास पर पहुंचे राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू गौसेवकों परिवार ने कि भव्य स्वागत बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवकों ने गौमाता का स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया श्री चिन्मयानंद बापू ने कहा गौसेवा से ही भगवान भोलेनाथ भी प्रसन्न होते हैं क्योंकि भगवान भोले नाथ को गौमाता ने ही अपना बछड़ा नंदी के रुप में दिया है हम सब को गौवंश कि सेवा करनी चाहिए हर घर गौसेवा होनी ही चाहिए, इस अवसर पर श्री नरेन्द्र यादव, श्रीमति किरण यादव ,शत्रुघन कृष्ण, गोपाल कृष्ण रामानुज दास, आशीष यादव, प्रशांत यादव, विक्रम सिंह विमल यादव, यशवंत यादव,तेरस यादव ,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे