


बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर एक वृद्धा से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तीन ठगों ने 70 वर्षीय महिला को गहनों में ‘कलह’ का डर दिखाकर विश्वास में लिया और 9 तोला सोना व 6 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
घटना शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे की है। शुभम विहार, बाबाजी रेसीडेंसी की रहने वाली हेमलता भोसले बीपी की दवा और मोबाइल चार्जर लेने मंगला चौक गई थीं। वापसी में 36 मॉल के पास उन्हें एक युवती, एक महिला और एक पुरुष मिले, जिन्होंने खुद को भी उसी दिशा में जा रहा बताया और इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठा लिया।
रास्ते में ठगों ने हेमलता से टोना-टोटका की बातें कीं और उन्हें राजेंद्र नगर चौक व बृहस्पति बाजार गार्डन की ओर ले गए। वहां उन्होंने बताया कि उनके गहनों में ‘कलह’ है और झाड़-फूंक से इसका समाधान होगा। महिला ने झांसे में आकर अपनी सोने की चैन (3 तोला), चूड़ियां (5 तोला), एक अंगूठी (3 ग्राम) और 6 हजार रुपए नकद काले कपड़े में लपेटकर दे दिए।
इसके बाद ठगों ने उसे एक मोटा पैकेट दिया और ऑटो में बैठाकर रवाना कर दिया। घर पहुंचकर जब पैकेट खोला गया, तो उसमें केवल कागज भरे हुए थे।
हेमलता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि झाड़-फूंक या अंधविश्वास के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें।
सावधानी ही सुरक्षा है – अंधविश्वास से बचें, सतर्क रहें।
