

पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते शनिवार रात मारपीट और कुत्ते के काटने की घटना सामने आई है। मामला बढ़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर लिया है।
मारपीट की पहली शिकायत
करबला निवासी राजू साहू (21) पिता रामभरोस साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ऑटो से कबाड़ खरीदने–बेचने का काम करता है। शनिवार रात लगभग 9:30 बजे वह पुराना बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान में कबाड़ तौल रहा था। इसी दौरान सुमित कुशवाहा, आलोक वर्मा, रिंकू देवांगन और राज प्रधान वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्कों और लात से उसकी पिटाई कर दी। राजू की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
कुत्ते से कटवाने का आरोप
दूसरी ओर कतियापारा निवासी सुमित कुशवाहा (28) पिता रामचंद्र कुशवाहा ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपने साथियों आलोक वर्मा और रिंकू देवांगन के साथ पुराने बस स्टैंड में स्थित राजू की दुकान के पास अपने दोस्त राज प्रधान उर्फ दादू के साथ हुए विवाद का कारण जानने गया था। तभी राजू ने उल्टा उन पर विवाद शुरू कर दिया और दुकान में बैठे अपने पालतू कुत्ते को उकसाया। आरोप है कि कुत्ता भौंकते हुए आया और सुमित के पैर में काट लिया।
सुमित की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजू साहू के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश और मारपीट का है। दोनों पक्षों की शिकायतों पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
