रतनपुर में कछुओं की मौत पर जनआक्रोश: सफल नगर बंद, महामाया मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की मांग, दोषियों का होगा पुतला दहन

रतनपुर, 13 अप्रैल – धार्मिक नगरी रतनपुर में स्थित पवित्र महामाया मंदिर परिसर के कुंड में 23 संरक्षित प्रजाति के कछुओं की मौत से आक्रोशित नागरिकों ने रविवार को नगर बंद का आह्वान किया, जिसे रतनपुर न्याय मंच के बैनर तले स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिला। नगर स्वतःस्फूर्त बंद रहा और आम जनमानस ने इस पर्यावरणीय त्रासदी पर गहरा शोक और विरोध जताया।

कछुओं की मौत को केवल एक पर्यावरणीय हादसा नहीं बल्कि महामाया मंदिर ट्रस्ट की लापरवाही और अक्षमता का परिणाम बताते हुए लोगों ने ट्रस्ट को तत्काल भंग करने की मांग की है। आक्रोशित नागरिकों का कहना है कि ट्रस्ट की कार्यप्रणाली विवादित है और मंदिर की व्यवस्था बाहरी लोगों के हाथों में होने से अव्यवस्था फैल रही है। वर्तमान में ट्रस्ट के 21 सदस्यों में से केवल 3 सदस्य ही रतनपुर के निवासी हैं, जिससे स्थानीय लोगों का प्रतिनिधित्व नगण्य है।

शहरवासियों ने आरोप लगाया कि करोड़ों की आमदनी के बावजूद महामाया मंदिर ट्रस्ट न तो स्थानीय विकास में भागीदारी करता है और न ही शिक्षा, स्वास्थ्य या आधारभूत संरचना में कोई योगदान देता है। इस उपेक्षा से आहत जनता ने गज किला में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की थी।

रविवार को नगर बंद के साथ नागरिकों ने महामाया कुंड के पास मानव श्रृंखला बनाकर मृत कछुओं को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही यह मांग दोहराई गई कि ट्रस्ट को भंग कर नई समिति में स्थानीय नागरिकों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाए।

यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी गई है। इसी क्रम में सोमवार शाम महामाया चौक पर दोषियों का पुतला दहन किया जाएगा।

रतनपुर की यह घटना अब केवल एक पर्यावरणीय मुद्दा नहीं रह गई है, बल्कि स्थानीय स्वाभिमान, प्रतिनिधित्व और नगर विकास से जुड़ी एक बड़ी लड़ाई का रूप ले चुकी है। इस मुद्दे पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है।

More From Author

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सीजीएमएससी के नए अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की, सरकार ने दिखाई संवेदनशीलता, शिक्षकों ने जताया विश्वास

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल

तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।