

आकाश मिश्रा

पत्रकार विवेक तिवारी ने नगर निगम जोन क्रमांक 7 के कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 50 के अंतर्गत वसंत विहार चौक से लोयोला स्कूल जाने वाले मार्ग में मौजूद नगर निगम की नाली के ऊपर एसईसीएल बसंत विहार कॉलोनी का बाउंड्री वॉल निर्माण किया गया है। आरोप है कि इस निर्माण की वजह से लोयोला स्कूल रोड में बहतराई तक नगर निगम की पक्की नाली को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्य एसईसीएल के अधिकारियों की देखरेख में निजी ठेकेदार द्वारा किया गया है। जानकारी मिल रही है कि इस नाली निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने लंबा संघर्ष किया है। यहां तक कि यहां सड़क और नाली के लिए चक्का जाम भी किया गया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से यहां सड़क और नाली का निर्माण हुआ लेकिन एसईसीएल द्वारा ठीक नाली से सटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया, इस वजह से नाली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और किसी काम की नहीं रह गई है। इस वजह से नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन इस मामले में नगर निगम ने आंखें मूंद रखी है। ना तो उन्होंने यह कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही की और ना ही एसईसीएल से ही किसी तरह की कोई शिकायत की।

इस मामले में दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने और पुनः नाली का निर्माण कर स्थानीय लोगों को राहत दिलाने की मांग की गई है। दिलचस्प बात यह है कि विवेक तिवारी द्वारा शिकायत किए हुए एक लंबा अरसा बीत किया लेकिन इसे लेकर किसी तरह की कोई हलचल नजर नहीं आ रही। इसके बाद उन्होंने इस मामले में मिली भगत का आरोप लगाया है।

