

बिलासपुर बंगाली एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी अभिनव पहल कर रही है। चैत्र नवरात्रि पर प्रथम बार बासंती उत्सव का आयोजन कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई तो वही हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर यहां नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर बजरंगबली की पूजा अर्चना की तैयारी है। बिलासपुर के प्रसिद्ध कालीबाड़ी में मां काली के अलावा भोले भंडारी और शनि देव विराजमान है। अब इसी परिसर में हनुमान मंदिर का भी निर्माण किया गया है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा हनुमान जयंती के पावन अवसर पर की जाएगी। बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र स्थित कालिबाड़ी परिसर में 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बंगाली एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा नवनिर्मित बजरंग की कुटिया में भगवान हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधानपूर्वक की जाएगी।
यह ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक आयोजन बंगाली एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष ‘लाल्टू’ घोष एवं अध्यक्ष अमित चक्रवर्ती के अथक प्रयासों एवं समर्पण का सुफल है।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
दिनांक: 12 अप्रैल 2025 (शनिवार)
समय: प्रातः 8:30 बजे से प्राण-प्रतिष्ठा आरंभ
भोग एवं महाप्रसाद वितरण: दोपहर 12:30 बजे से
इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य अनुष्ठान में सहभागिता करें और भगवान बजरंगबली के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करें।
