


खरीददार बनकर आई महिलाओं ने सराफा दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बिल्हा में मनोहर जायसवाल का शिव शंकर ज्वेलर्स नाम का प्रतिष्ठान है। पिछले दो-तीन वर्षों से उन्हें कारोबार में खासा नुकसान हो रहा है। उन्हें आशंका हुई कि उनकी दुकान में चोरी हो रही है। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पता चला कि संजना साहू नाम की महिला अपनी साथियों के साथ उनकी दुकान में लगातार चोरी कर रही है । इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इधर इस सबसे बेखबर संजना साहू एक बार फिर शिव शंकर ज्वेलर्स में चोरी करने पहुंची और पुलिस के हाथ लग गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसे शिव शंकर ज्वेलर्स के बारे में जानकारी अपने रिश्ते की ठाकुर देवा निवासी ममेरी बहन से हुई थी। इसके बाद से वह पिछले दो-तीन सालों से वहां खरीददारी करने जाती थी और मौका पाकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करती थी। यह महिलाएं बहतराई की रहने वाली है, जो खरीदारी के बहाने दुकान जाकर चोरी करती थी। यह सभी कार से आती थी, इसलिए दुकानदार को कभी उन पर संदेह नहीं हुआ। पुलिस ने उनके पास से 23 तोला सोना और 1.6 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, साथ ही इन आभूषणों को बेचने से हासिल 4 लाख 47 हजार रुपये नगद भी बरामद की हुई है। नगद रकम और सोना चांदी मिलकर इसकी कुल कीमत 26 लाख 83,230 रु है । आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने कुछ और ज्वेलरी भी बरामद की है , साथ ही उनकी दो कार भी जप्त किए गए हैं। पता चला कि संजना का पति इन चोरी के आभूषणों को बाजार में बेचा करता था। इस चोरी की घटना में शामिल महिलाएं रिश्ते में बहन है। पुलिस को संदेह है कि यह सिर्फ इसी दुकान में नहीं बल्कि अन्य दुकानों में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती रही होंगी, इसलिए उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी, सीमा साहू, अनीता साहू और अनीता साहू के पति कोमल साहू को गिरफ्तार किया है । कोमल साहू लगरा का रहने वाला है।


