ऑटो चालक ने आरक्षक पर लगाया चाकू से हमला करने का आरोप, पुलिस का दावा प्रार्थी के शरीर पर नहीं है चोट के कोई निशान

यूनुस मेमन

बिलासपुर, बिलासपुर के एक ऑटो चालक ने आरक्षक पर पुरानी रंजीश के चलते चाकू से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस का स्पष्टीकरण भी सामने आ गया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी पुकेश दिवाकर (32 वर्ष) ने पुलिस थाना पहुंचकर आरक्षक विकास कुर्रे के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।

आवेदक के अनुसार, 14 मार्च की शाम करीब 5 बजे आरक्षक विकास कुर्रे ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ मारकर सीने पर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए। हालांकि, डॉक्टर की रिपोर्ट में आवेदक के नशे में होने की पुष्टि हुई है और किसी भी प्रकार के तेज़धार हथियार से चोट नहीं लगने की बात सामने आई है।

वहीं, आरक्षक विकास कुर्रे का कहना है कि उसे मोहल्ले के ही अनिश राहि से सूचना मिली थी कि आवेदक शराब के नशे में उसके भाई राकेश कुर्रे से मारपीट कर रहा है। जब वह अपने घर तालापारा पहुंचा तो उसने देखा कि आवेदक राकेश कुर्रे को पीट रहा था। इसी दौरान बीच-बचाव करने के दौरान हल्की धक्का-मुक्की हुई।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!