

हांफा (बिलासपुर), छत्तीसगढ़ — छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जिले के ग्राम हांफा स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध बघर्रा पाठ भगवान नृसिंह नाथ देव मंदिर के आचार्य धनेश उपाध्याय जी ने भक्तों से विशेष अपील की है।
आचार्य जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंदिर परिसर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरें आ रही हैं, जिसे देखते हुए सतर्कता और सावधानी बेहद आवश्यक है।

आचार्य धनेश उपाध्याय जी ने कहा, “पिछले वर्षों में कोरोना महामारी के कारण हमने कई अपनों को खोया है। यह संकट किसी एक व्यक्ति का नहीं, पूरे समाज का है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि पहले से ही सतर्क रहें और स्वास्थ्य नियमों का पालन करें।” उन्होंने आगे कहा कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार अभी से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दे, तो संक्रमण की रोकथाम में काफी हद तक सफलता मिल सकती है।
मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में नियमित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। साथ ही, श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही दर्शन की अनुमति दी जा रही है।
मंदिर समिति ने भी अपील की है कि भक्तगण मास्क पहनकर आएं, हाथों को सैनिटाइज करें, और भीड़-भाड़ से बचें, ताकि मंदिर का वातावरण सुरक्षित बना रहे और श्रद्धा व स्वास्थ्य दोनों का संतुलन बना रहे।
इस निर्णय की स्थानीय जनता ने भी सराहना की है और अधिकतर लोगों का मानना है कि इस तरह की पहल समाज को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा सकती है।
निष्कर्षतः, बघर्रा पाठ नृसिंह नाथ मंदिर में लिया गया यह निर्णय एक जिम्मेदार धार्मिक संस्था की पहल को दर्शाता है, जो समाज के हित में है। अब यह हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम स्व-अनुशासन और जागरूकता दिखाएं और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में फिर एक बार एकजुट हों।
