सरकंडा पुलिस ने सुलझाया चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद

चोरी करने वालों पर बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में चोरी हुए सोने-चांदी के गहनों समेत करीब ₹60,000 के सामान की बरामदगी हुई है।

सरोज विहार, बहतराई निवासी आशा विश्वकर्मा (55 वर्ष) अपने बेटे के इलाज के लिए परिवार समेत चेन्नई गई थीं। जब वे 25 फरवरी 2025 को दोपहर घर लौटीं, तो मेन गेट का ताला बंद मिला, लेकिन अंदर जाकर देखा तो चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरों की अलमारियों के ताले भी टूटे मिले, और सोने का मंगलसूत्र, लटकन, चांदी की पायल, बिछिया व ₹6,000 नकद समेत कुल ₹60,000 का सामान गायब था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 3 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर, डीएलएस कॉलेज के पास संतोष साहू उर्फ डैनी नामक व्यक्ति के घर में किसी ने चोरी का सोना छिपाने के लिए रखा है।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

पुलिस ने संदिग्ध संतोष साहू उर्फ डैनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि चोरी के जेवर बृजलाल रात्रे और उसके साथी मोजेश उर्फ योगेश मसीह ने बेचे थे। पुलिस ने डैनी के घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। इसके बाद बृजलाल रात्रे को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि योगेश मसीह अभी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. बृजलाल रात्रे (40 वर्ष) – निवासी तारबहार
  2. संतोष साहू उर्फ डैनी (52 वर्ष) – निवासी अशोक नगर, सरकंडा

फरार आरोपी:

  • मोजेश उर्फ योगेश मसीह – निवासी परसदा, थाना सिरगिट्टी

पुलिस टीम का योगदान:

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम के प्र.आर. प्रमोद सिंह, प्र.आर. बलवीर सिंह, आर. विवेक राय, आर. संजीव जांगड़े, आर. राकेश यादव और आर. विकास यादव की अहम भूमिका रही।

फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।

बिलासपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!