
आलोक

सरकंडा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को समझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंध के चलते हत्या का खुलासा हुआ है। 5 अक्टूबर की सुबह लोगों ने लोयला स्कूल रोड में गब्बू मटन दुकान के पास संतोष यादव 38 वर्ष की लाश देखी थी, उसके गले में काला रंग का गमछा लिपटा हुआ था, जिससे शायद गला घोट कर उसकी जान ली गई थी। उसके माथे और गाल में चोट के भी निशान थे । पता चला कि 4 अक्टूबर को अपोलो चौक पंडाल में भोग वितरण के बाद मृतक दुर्गा प्रतिमा देखने घर से निकला था लेकिन वह घर नही लौटा क्योंकि किसी ने उसकी हत्या कर दी थी । सरकंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। शुरुआती जानकारी मिली कि मृतक संतोष यादव प्रमोद कुमार श्रीवास के साथ निकला था।
शक होने पर पुलिस ने प्रमोद कुमार श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि घटना के दिन दोनों ने साथ में मिलकर शराब पी, जिसके बाद संतोष यादव ने प्रमोद के साथ यह कहते हुए झगड़ा शुरू कर दिया कि प्रमोद का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो प्रमोद ने आवेश में आकर संतोष यादव के गले में मौजूद गमछे से ही गठान बनाकर उसका गला घोट दिया। जब वह छटपटाने लगा तो अपने पैरो से उसके सीने को दबा दिया और तब तक ऐसा करता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। संतोष के मर जाने के बाद आरोपी फरार हो गया लेकिन वह अधिक देर तक मामले को छुपा नहीं सका।
