व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 14.25 लाख की साइबर ठगी, रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। साइबर अपराधों पर लगातार कार्रवाई कर रही बिलासपुर रेंज साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को जोड़कर शेयर ट्रेडिंग ऐप के जरिए तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर 14.25 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेंज साइबर थाना की टीम ने आरोपी रामकृपाल साहू और जितेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर ठगी का मामला सुलझाया।

ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम

मामला 5 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 के बीच का है। बिलासपुर निवासी श्याम सुंदर प्रसाद (41 वर्ष) ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर तीन गुना लाभ कमाने के लालच में 14.25 लाख रुपये निवेश किए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने रेंज साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान बैंक स्टेटमेंट और साइबर पोर्टल से मिले डाटा के आधार पर पुलिस ने बैंक खाता धारकों और मोबाइल धारकों की जानकारी निकाली, जो कि बैकुंठपुर (कोरिया) और कोहका (दुर्ग) के निकले। इसके बाद संदेहियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे में लगाते थे ठगी का पैसा

गिरफ्तार आरोपी रामकृपाल साहू (35 वर्ष) और जितेंद्र अग्रवाल (42 वर्ष) ने पूछताछ में बताया कि वे किराए पर बैंक खाते लेकर ठगी की रकम का लेन-देन करते थे और इसमें से कमीशन लेकर पैसा ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे में लगाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जब्त कर लिया है।

बिलासपुर पुलिस की अपील

बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी है—

  • शेयर ट्रेडिंग या किसी अन्य माध्यम से अधिक मुनाफे के लालच में न आएं।
  • अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने और जानकारी साझा करने से बचें।
  • कस्टम, पुलिस, सीबीआई, ईडी अधिकारी बनकर कॉल करने वाले ठगों से सावधान रहें।
  • पार्सल डिलीवरी, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम कार्ड ब्लॉक जैसे बहानों से ठगी करने वालों से बचें।
  • +92 कोड वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से साइबर ठगी से सावधान रहें।

अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत नजदीकी थाना, हेल्पलाइन नंबर 1930 या http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!