

बिलासपुर।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पूर्वी मंडल के वार्ड क्रमांक 39, शहीद भगत सिंह नगर के बूथ क्रमांक 176 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विविध प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में पूर्वी मंडल अध्यक्ष श्री राकेश लालवानी और मंडल महामंत्री श्री आशुतोष शर्मा की प्रमुख उपस्थिति रही। साथ ही वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री दिनेश देवांगन ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इनके साथ श्री देवाशीष दत्ता, श्री आशुतोष गोयल, श्री प्रसून बैनर्जी, श्री शुभ सरकार, श्री महेश जोशी, श्री उदय और श्री निशान चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का अभियान नहीं बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

मंडल अध्यक्ष श्री राकेश लालवानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा परिवर्तन संभव है। वहीं पार्षद दिनेश देवांगन ने कहा कि शहरीकरण के कारण हरियाली तेजी से कम हो रही है, जिसे बचाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली और यह संकल्प लिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक स्तर पर योगदान देंगे।
इस अवसर पर लगाए गए पौधों में छायादार, फलदार एवं औषधीय वृक्षों को प्राथमिकता दी गई, ताकि इनका दीर्घकालिक लाभ वार्डवासियों को मिल सके। आयोजन को सफल बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
संवाददाता – एस. भारत न्यूज, बिलासपुर
