चुनावी चक्रम के समाप्ति के बाद अब आया, पार्टी विरोधियों को, पार्टी से निकाल बाहर करने का दौर, रिंकू भी रडार पर

हाल ही में संपन्न हुए निगम चुनाव में भितरघात और, खुलकर पार्टी का विरोध करने का चलन आजकल ज्यादा दिखने की शिकायत हो रही है,,, उसी क्रम में, भाजपा के नेता और शहर के रसूखदार नामचीन सामाजिक कार्यकर्ता, अभिजीत रिंकू मित्रा के ऊपर, निष्कासन की तलवार लटक रही है,, सुविग्य समाचार के अनुसार,, बताया जा रहा है कि, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी,, प्रमोद नायक,, के बचपन के साथी और समकक्ष राजनीतीज्ञ अभिजीत मित्रा ने, निगम चुनाव में खुलकर, कांग्रेस का साथ दिया है,, ऐसी शिकायत पूरे निगम क्षेत्रों से मिली है,, ज्ञात हो कि अभिजीत मित्रा, एक जाने माने, एन जी ओ कार्यकर्ता है, इस लिहाज से उनकी पकड़, पुराने पूरे जिले में है बल्कि यू कहे कि सभी आठों विधान सभा के ,, महिला स्वयं सहायता समूह में है,,, कहा जा रहा है कि,पार्टी के प्रति निष्ठा न रखने वालों को इस बार छः साल के लिए निष्कासित करने के लिए भाजपा पार्टी कटिबद्ध है,, इसी क्रम में, वार्ड 28 विद्या नगर के भाजपा सदस्य, राजेश राजू साहु को, रंगे हाथों पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करते हुए पकड़ा गया है, राजेश साहु का निष्कासन करीब करीब तय ही माना जा रहा है, ज्ञात हो कि, वार्ड 28 के पूर्व पार्षद लक्ष्मी साहु के प्रतिनिधि राजेश साहु, स्वयं वार्ड 28 के प्रबल दावेदारों में से एक थे,अब देखना होगा कि, नए भाजपा अध्यक्ष द्वय, मोहित जयसवाल और दीपक सिंह की जोड़ी क्या कर पाती है,,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!