विजय संकल्प महारैली: लक्ष्मी यादव के समर्थन में हजारों लोगों का उमड़ा जनसैलाब

दिनांक 09 फरवरी 2025, रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद पद के प्रत्याशी लक्ष्मी यादव द्वारा आयोजित “विजय संकल्प महारैली” ने बरखदान क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन जुटाया। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन होने के कारण, यह महारैली जनता से अपील करने और आगामी मतदान में भारी जीत हासिल करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

रैली की शुरुआत बरखादान स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना से हुई, जहां लक्ष्मी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष के झूठे प्रचार से सावधान रहने की बात कही। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से बीजेपी को जीत दिलाएं। इस आह्वान के बाद रैली ने खैरमाता मंदिर, हाई स्कूल, FCI गोदाम, पंचायत भवन, आजाद चौक, देवरीडीह, सोनुपन सेंटर, सुभाष परते के घर, बड़्डा मंदिर, कश्यप गली, सतबहनिया मंदिर और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से होकर जनता से जनसंपर्क किया।

रैली का स्वरूप दिनभर बढ़ता गया, जैसे-जैसे यह काफिला विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा, वैसे-वैसे लोगों का समर्थन भी बढ़ता गया। FCI गोदाम से शुरू होकर रैली बनर्जी गली, साहू गली, मंगल विहार होते हुए तालाब किनारे बरगद पेड़ तक पहुंची और अंत में चूड़ा मणि गली से होकर बरखदान में समापन हुआ।

इस दौरान हजारों की संख्या में लोग रैली में शामिल हुए और लक्ष्मी यादव के पक्ष में नारे लगाए। उनकी इस विशाल महारैली ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है और आगामी चुनाव में उन्हें
भारी जीत मिलना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!