इधर पुलिस के लाख सतर्क करने के बावजूद लोग किसी न किसी बहाने साइबर ठगी के शिकार हो ही जा रहे हैं। बिलासपुर के नेहरू नगर में रहने वाले विनोद सिंह राजपूत ठगी 1.73 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए थे, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस में दी थी। इसके बाद एसीसीयू बिलासपुर द्वारा नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल में दर्ज कर आरोपियों के बैंक अकाउंट को फ्रिज कराया गया। ठगी का शिकार हुए विनोद सिंह राजपूत के खाते में रकम वापसी के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था । इस पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने ठगी की संपूर्ण राशि 1,73,060 रुपये वापस विनोद सिंह राजपूत के खाते में ट्रांसफर कर दिया है।
पुलिस ने एक बार फिर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल और मैसेज पर भरोसा न करें। वही शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में भी ना फंसे। अगर किसी वजह से ठगी का शिकार हो ही गए तो तत्काल 1930 पर कॉल कर ठगी की सूचना दे अथवा गूगल पर नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल वेबसाइट सर्च कर स्वयं ऑनलाइन सूचना दर्ज करें । इसके अलावा नजदीकी थाने में जाकर या फिर साइबर सेल कार्यालय में जाकर भी सूचना दे सकते हैं।