


बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए 11 को वोट डाले जाएंगे लेकिन बुधवार को ही पहली जीत दर्ज हो गई । स्क्रूटनी के पश्चात वार्ड क्रमांक 13 पंडित दीनदयाल नगर से कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल का नामांकन खारिज हो गया। वे इस आरक्षित सीट पर जाति संबंधी प्रमाण पत्र नहीं प्रस्तुत कर पाए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के रमेश पटेल निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए। बेलतरा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 13 से पहले पार्षद के निर्विरोध चुनकर आने पर क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला ने इसे भारतीय जनता पार्टी की जीत का आगाज बताया और निगम चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के दावे किये। उन्होंने कहा कि भाजपा की मेयर भारी बहुमत से जीतकर आ रही है। इस अवसर पर सुशांत शुक्ला के कार्यालय सेवा सदन में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

