

सरकंडा क्षेत्र में स्थित लोयोला स्कूल इन दिनों गलत वजहो से सुर्खियों में है। हाल ही में स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक इस बात पर आग बबूला हो गए कि कक्षा में बैठे छात्र ने पीछे मुड़कर देख लिया था। इतनी सी बात पर उन्होंने छात्र का कान कुछ ऐसा मरोड़ा था कि कान से खून ही बहने लगा। इस मामले ने तूल पकड़ा तो फिर शिक्षक सचिन लकड़ा को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि लोयोला स्कूल गेट के पास छात्रों के बीच हुई चाकू बाजी ने फिर से स्कूल को सुर्खियों में ला दिया है । सरकंडा के जबरा पारा निखिलेश्वर कॉलोनी में रहने वाले श्रीजय कश्यप स्वयं फार्मेसी के छात्र हैं। उनका छोटा भाई लक्ष्य कश्यप लोयोला स्कूल में कक्षा नवमी का छात्र है। बुधवार को श्रीजय अपने भाई लक्ष्य को छुट्टी के बाद स्कूल से कार से लेने गया था । दोपहर करीब 2:00 बजे छुट्टी हुई। दोनों भाई स्कूल गेट से बाहर आ रहे थे कि इसी दौरान कुछ बदमाश किस्म के छात्रों ने श्रीजय से लक्ष्य के बारे में पूछताछ की। बताते हैं कि इस दौरान कान्हा साहू ने श्रीजय से पूछा कि क्या लक्ष्य उसका भाई है।

जैसे ही श्रीजय ने हां कहा तो कान्हा साहू और उसके साथी गाली गलौज और विवाद करने लगे। इसी दौरान पीछे से नकुल यादव आया और उसने ईंट उठाकर श्री जय के सर पर मार दिया । जब श्रीयांक कश्यप बीच बचाव को आया तो कान्हा साहू ने श्रीयांक कश्यप को गला पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथी उसे लात घूंसे से पीटने लगे। इसी बीच कान्हा साहू और हर्ष ने चाकू निकालकर श्रेयांश कश्यप की जान लेने की नीयत से उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। इधर खून देखकर कान्हा साहू अपने साथी समीर साहू और हर्ष आदि के साथ मोटरसाइकिल से भाग गया।

इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश छात्र भाग खड़े हुए। किसी तरह घायल लक्ष्य को लहू लुहान हालत में अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसे इलाज के लिए कृष्णा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पता चला कि स्कूल गेट में हुई छात्रों के बीच की लड़ाई स्कूल में वर्चस्व कायम करने को लेकर हुई थी। बड़ी बात यह है कि इतने बड़े स्कूल के सामने गेट पर हिंसा होती रही लेकिन वहां सुरक्षा के इतने भी इंतजाम नहीं थे कि उन्हें रोका जाता। घायल श्रेयांश के पिता एक ऑटो चालक है और इस घटना से पूरा परिवार बेहद डरा हुआ है।

पुलिस को पता चला कि इस पूरे मामले में दर्जन भर बदमाश शामिल थे। इधर मामले के सुर्खी में आते ही पुलिस ने गुरुवार को हर्ष उपाध्याय उर्फ बाबू और समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनका जुलूस निकालकर थाने तक लायी। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है । सरकंडा पुलिस ने इस मामले में सूर्या चौक चिंग राजपारा निवासी 21 वर्षीय हर्ष उपाध्याय और बहतराई अटल आवास निवासी समीर साहू को गिरफ्तार किया है।

वही स्कूल के अभिभावक भी स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद चिंतित है, जिनका कहना है कि इतने बड़े स्कूल में भी इस तरह की प्रवृत्ति के बदमाश लड़के पढ़ते हैं जो छोटी सी बात पर चाकू बाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
