

इन दिनों चुनावी आचार संहिता जारी है। इस दौरान अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार स्ट्रीट पेट्रोलिंग कर रही है। इसी दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि लिंगियाडीह श्याम नगर में कोई बदमाश चाकू लेकर बेवजह लोगों को डरा धमका रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने घेराबंदी कर लिंगियाडीह निवासी 22 वर्षीय धूलेश्वर दिवाकर को चाकू के साथ पकड़ा। बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
