कम उम्र का प्यार बना जीवन भर का संकट, नादानी में नाबालिग को भगाने वाला युवक गंभीर धाराओं में गिरफ्तार

यूनुस मेमन

जिस तरह से नशा और अन्य अपराध से मुक्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है, ठीक उसी भांति जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों को यह जानकारी देने की भी जरूरत है कि कम उम्र का प्यार जीवन भर का आफत बन सकता है। किसी नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाना, शादी के लिए भागना पूरी जिंदगी तबाह कर सकती है। अक्सर जानकारी ना होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कम उम्र के युवक युवगी यह कदम उठा लेते हैं, इसके बाद युवक की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। बलात्कार, अपहरण और पोक्सो एक्ट में उसे 20 साल की सजा हो सकती है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है, जिसमें आरोपी भी बमुश्किल 18 साल का ही है।

प्रेमजाल ने फंसा कर युवक नाबालिक किशोरी को घर से भगा ले गया। फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। मन भर जाने पर किशोरी को छोड़कर भाग गया । सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा 20 जनवरी सुबह हर दिन की तरह स्कूल गई थी लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अंदेशा जताया कि कोई उसे अपने साथ बहलाफुसला कर भगा ले गया है । पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी कि इसी दौरान अगले दिन किशोरी बस स्टैंड में घूमती पाई गई। पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो पता चला कि वह जरहा गांव लोहारा काँपा निवासी आदित्य मेरसा के साथ प्रेम करती है और शादी का वादा कर आदित्य उसे अपने साथ भगा कर ले गया था। आदित्य नाबालिग किशोरी को अपने घर ले गया था, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाएं लेकिन फिर उसे छोड़ दिया। पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी आदित्य मेरसा को गिरफ्तार कर लिया है जो केवल 18 वर्ष और 6 महीने का ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!